शिक्षक के विषय मे :
       
शिक्षक का समाज में महत्वपमर्ण भूमिका है, वह समाज के उत्थान तथा बेहतरी के लिये क्या कदम उठाने चाहिए इसकी जानकारी रखता है। शिक्षक इस दिशा में अपनी जिम्मेदारी को बखूभी निभा रहे हैं तथा आज समाज निरंतर शिक्षित हो रहा है। इन्ही शिक्षकों के लिये उपयोगी उददेश्यों पर आधारित हमारा या वेबासार्इट पूरे शिक्षक समूदाय को समर्पित है। छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षण के कार्य में समिमलित शिक्षक विशेषकर शिक्षक (पंचायतनगरीय निकाय) संवर्ग के लिये यह वेबसार्इट (गैर सरकारी) है। शिक्षक (पंचायतनगरीय निकाय) संवर्ग छत्तीसगढ़ राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग एवं सर्व शिक्षा अभियान विभाग के स्कूलों में पदस्थ होते हैं। इनसे संबंधित यह प्रथम पूर्णतया गैर सरकारी वेबसार्इट है। हम इस वेबसार्इट में स्कूल, शिक्षक, विधार्थी से संबंधित क्रियाकलापों को समिमलित कर रहे हैं। इस वेबसार्इट के निर्माण के पीछे की सोच बिन्दुवार निन्मलिखित हैंः-
शिक्षक इस मंच से खुद को अधतन रख सकें।
शिक्षक अपने ज्ञान का आपस में चर्चा परिचर्चा द्वारा विकास कर सकें।
अपन कर्तव्यों एव ंसेवा संबंधी समस्त जिज्ञासाओं को एक स्थान पर शांंत कर सकें।
हमारा उददेश्य :-
शिक्षक (पंचायतनगरीय निकाय) संवर्ग के कर्मचारियों के लिए उपयोगी मंच जहां वे अपने विभाग से संबंधित क्रियाकलापों से अवगत हो सकें। शिक्षक अपने सेवा संबंधी समाचारगतिविधियों की जानकारी एक स्थान से प्राप्त कर सकें।
हममें शामिल :-
स्कूल, शिक्षक, विधार्थी से संबंधित क्रियाकलापों को अपने वेबससार्इट में स्थान दिया जाना। जिनमें विधार्थियों संग शिक्षक के कक्षा-कक्ष के कार्य, शिक्षकों के समस्त कर्तव्य संबंधी क्रियाकलाप, स्कूल परिसर एवं बाहर भी स्कूली गतिविधियों का संचालन, शिक्षकों के कार्यालयीन एवं सेवा से संबंधित समाचार, पत्रों, लेखों, विचारों को शामिल करना, समाज के अन्य अंग द्वारा स्कूल शिक्षा पर अपने सुझावात्मक विचार रखना, सरकारी तंत्र द्वारा शिक्षकों के कल्याण एवं विकास के याजनाओं को शामिल करना।
क्या शामिल नहीं :-
शासन एवं प्रशासन के संबंध में किसी प्रकार की नकारात्मक टिप्पणी अथवा लेख को शामिल नहीं किया जाना। किसी प्रकार की अभद्र भाषा, अश्लील चित्र-संकेतों, व्यकितगत-जातिगत-धर्मगत टिप्पणीयों को शामिल नहीं किया जाना।