Team Member

Arun Kumar Sahu (Founder : CG Shikshak)

        कम्प्युटर संबंधी कुछ निर्माण-गणनाएं करना, संदेशों का आदान-प्रदान करना और खुद के पास कोर्इ जानकारी हो उसे औरों तक पहुंचाना ऐसे कार्यो में मुझे हमेशा से रुची रही है। इसी क्रम में एक शिक्षक होने के नाते अपने शिक्षक साथियों के लिये कुछ करना मेरा सपना रहा और इस सपने को वेबसार्इट cgshikshak.in के निर्माण ने पूरा किया। वेबसार्इट cgshikshak.in 19 अप्रेल 2015 को जब इन्टरनेट पहली बार उपलब्ध हुआ तो बहुत खुशी और संतुषिट मिली।
शुरु में जब मैंने इस वेबसार्इट के निर्माण की योजना को अपने दोस्तों के समक्ष रखा तो कुछ नकारात्मक प्रतिक्रियाएं आर्इ। दूसरी तरफ कुछ हौसला बढ़ाने वाले मित्रों ने आगे बढ़ने मदद भी किया जो आज टीम cgshikshak.in के मैंनेजमेंट मेंबर हैं। इस पूरे योजना निर्माण के मेहनत में मेरी पत्नी श्रीमती रंजना साहू जो स्वयं एक शिक्षिका हैं ने लगातार मुझे प्रोत्साहित किया।
मै HEPTARISE IT SOLUTION , Raipur को विशेष धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने हमारे इस कल्पना को इतना सुंदर रुप दिया।
और उन शिक्षक-शिक्षिकाओं को नहीं भुलाया जा सकता जिनका फीडबैक हमें लगातार प्राप्त होता रहता है। उनके राय एवं सुझावों से हमें वेबसार्इट के विस्तार और विकास की पे्ररणा मिलती है। सभी शिक्षक-शिक्षिकाए cgshikshak.in को अपना मंच समझकर इसका उपयोग करें। अपने बहुमुल्य प्रतिक्रियाएं देते रहें।

वेबसार्इट के साथ सदैव अच्छा कार्य करने संकलिपत-

अरुण कुमार साहू
पद-सहायक शिक्षक पंचायत
कोरबा
मोबार्इल नंबर : 9993382620
र्इमेल आर्इ.डी. : arunsahukorba@gmail.com

Digamber Singh Kausik (Team : CG Shikshak)

         कम्प्युटर संबंधी आज डिजिटल युग में छण्गण् के शिक्षको के लिए कोई अलग से वेबसार्इट नहीं होने की बात हमेशा खलती थी पर जब अरुण कुमार साहू सर ने बताया की वो वेबसार्इट बनाने की प्रयास कर रहे है ये जानकार अत्यधिक प्रसन्नता हुयी ।आज हर व्यक्ति किसी न किसी माध्यम से इंटरनेट से जुड़ा हुआ है इस वेबसार्इट के बन जाने से निश्चित ही हम आम शिक्षको को मदद मिलेगी चाहे वो वेतन गढ़ना की बात हो म्यूच्यूअल ट्रान्सफर के लिए हो या अन्य महत्व्पूर्ण जानकारियों के लिए । यह वेबसाइट हर दृष्टिकोण से हम शिक्षको के लिए लाभप्रद है । मेरे मन में हमेशा से ही शिक्षक मित्रो के हित में कार्य करने की ललक थी । और यह अवसर अरुण साहू सर ने मुझे एडमिन पेनल में जोड़ कर दिया अब मैं निश्चित ही जितना बन पड़ेगा इस वेबसार्इट के माध्यम से छण्गण्के शिक्षक शिक्षिकाओं की मदद कर पाउँगा। कुल मिलाकर cgshikshak.in वेबसार्इट हम शिक्षको के अत्यंत महत्वपूर्ण और आवश्यक है मैं अरुण कुमार साहू सर को उनके इस प्रयास के लिए ह्रदय से धन्यवाद करता हु और शुभकामनायें देता ।।

डीगम्बर सिंह कौशिक
पद-सहायक शिक्षक पंचायत
कोरबा
मोबार्इल नंबर : 9691468568
र्इमेल आर्इ.डी. : amber.kaushik86@gmail.com

Pankaj Patel (Team : CG Shikshak)

कम्प्युटर संबंधी         पहली बार मुझे अरुण साहू जी द्वारा ज्ञात हुआ की cgshikshak.in वेबसार्इट हम छत्तीसगढ़ के शिक्षको के लिए निर्मित की जा रही है।और इसके विभिन्न फीचर क्या क्या होंगे। पहली बार साईट के बारे में जान कर मुझे हम जैसे ही शिक्षकों का ध्यान आया जो की आज अपने विभिन्न सवालों, प्रश्नों, जानकारियों के लिए ये समझ नहीं पाते कि ये सभी हमें किस स्थान से प्राप्त होगा। ये साईट केवल शिक्षक बंधुओं के हित को प्राथमिकता देते हुए निर्मित की गयी है। मुझे जब एडमिन पैनल में शामिल होने का अवसर प्रदान किया गया तब मुझे अत्यंत हर्ष हुआ की मैं भी अपने शिक्षक साथियों की सहायता अपने ज्ञान की सीमा में मुझसे जो बन पड़ेगा कर पाउँगा। मैं अरुण साहू जी का आभारी हूँ की उन्होंने इस कल्पना को मूर्त स्वरुप प्रदान कर हम शिक्षक बंधुओं के हित हेतुेपजम का निर्माण करवाया। और समस्त शिक्षक बंधुओं को उनके स्वयं केूमइ साईट के लिए शुभकामनाये भी देता हूँ।
धन्यवाद

पंकज पटेल
पद-सहायक शिक्षक पंचायत
दुर्ग
मोबार्इल नंबर : 9098116465
र्इमेल आर्इ.डी. : patelofficial_55@rediffmail.com

Brijesh Pandey (Team : CG Shikshak)

कम्प्युटर संबंधी         सतत संघर्ष शील शिक्षक पंचायतो को लम्बे समय से एक वेब विचार मंच की आवश्यकता महसूस होती रही है साथ ही ;म्यूच्यूअलद्ध आपसी स्थानान्तरण एवेतन गणक जैसी सुविधाओ के साथ हमारे सक्रिय साथी श्री अरुण कुमार साहू कोरबा ने जब इन सब को समेट chshikshak.in के द्वारा मूर्त रूप देने की जानकारी दी अत्यंत प्रसन्नता सभी साथियों ने व्यक्त किया । यह सब काए सबके लिएएसबको समर्पित पेज है जिसमे सभी शिक्षक बन्धु स्वयम का पेज समझे और अपने अमुल्य विचारो से हमे अवगत कराते रहे ।
सधन्यवादस

बृजेश पाण्डेय
पद-सहायक शिक्षक पंचायत
रायगढ
मोबार्इल नंबर : 9691714688
र्इमेल आर्इ.डी. : iliyas.gharghoda@gmail.com

Sanjay Tamrakar (Team : CG Shikshak)

कम्प्युटर संबंधी         इस वेबसाइट के निर्माण के पीछे की सोच शिक्षक समुदाय की सहूलियतए शिक्षकों को लगातार अद्यतन रखना अपने प्रत्येक प्रकार के सवालों का एक स्थान पर हल प्राप्त कर लेना ही हैए ऐसे किसी मंच की जरुरत तो काफी पहले से ही थीए ख़ुशी हुई की ऐसे नेक काम में मुझे एक जिम्मेदारी मिली हैए मैं अपने क्षमता अनुरूप इस कार्य को आगे बढाने सदैव प्रयासरत रहूँगाए छत्तीसगढ़ के शिक्षक इस वेबसाइट के विकास में सहयोग करने एवं सुझाव देने आमंत्रित हैंए उन्हें इस मंच को अपना मंच समझकर उपयग करना चाहिएए शिक्षकों के प्रतिक्रिया से ही हमे और अधिक कार्य करने की प्रेरणा मिलती है |

संजय ताम्रकार
पद-सहायक शिक्षक पंचायत
कोरबा
मोबार्इल नंबर : 9617907640
र्इमेल आर्इ.डी. : sanjay.ajju@gmail.com