महोदय जी
अत्यंत सराहनीय कदम हैं ये app और साईट भी ।
एडमिन और developer बधाई के पात्र हैं ।
पर एक अपडेट की जरूरत हैं मुझे लगता हैं -
कि जो sk 8 से 9 साल वर्ग 2 में रहा हैं और फ़िलहाल sk 1 पदोन्नति में बना हैं
उनके सैलरी कैलकुलेटर में कैसे लिखेगा कि sk 1 आठ साल से काम
वो तो 2 महीने ही हुए हैं sk 1 बने ।
कृप्या मुद्दे को समझते हुए सुलझाने की कोशिश करेंगे ।